Zomato का नाम बदल गया !!
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी 'Zomato' अपना नाम बदलने की तैयारी में लग गया है। कंपनी के बोर्ड ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है। Zomato के संस्थापक और सीईओ 'दीपेंदर गोयल' ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "हमारे बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। जब इसे मंजूरी मिल जाएगी, तो हमारी कॉरपोरेट वेबसाइट का नाम zomato.com से बदलकर eternal.com हो जाएगी। हम अपना स्टॉक टीकर भी बदल देंगे।"
हालांकि कंपनी के ब्रांड नेम में कोई बदलाव नहीं होगा ये नाम Zomato ही रहेगा। सिर्फ कंपनी का नाम बदला जाएगा और इसे Eternal Ltd के नाम से जाना जाएगा। दीपेंदर गोयल ने बताया कि Eternal में फिलहाल चार व्यवसाय शामिल रहेंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर।
Post a Comment