Top News

RASHTRAPATI BHAWAN: अब तक के इतिहास में पहली बार होगा राष्ट्रपति भवन में शादी। आखिर कौन है वो खुशनसीब??

 अब तक के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में कोई शादी होने जा रही है, और इस शादी की मंजूरी खुद माननीय राष्ट्रपति 'द्रौपदी मुर्मू' ने दी है।

RASHTRAPATI BHAWAN
   राष्ट्रपति भवन में होगी CRPF ऑफिसर पूनम गुप्ता की शादी!!


CRPF ऑफिसर 'पूनम गुप्ता' और 'अवनीश कुमार' शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उनकी शादी बहुत खास होने वाली है और वजह यह है कि ये शादी जहां होने वाली है, वह जगह बहुत ही खास है पूरे देश के लिए।

जी हां क्योंकि इनकी शादी होने वाली है राष्ट्रपति भवन में। सूत्रों से पता चला है कि ये शादी 12 फरवरी 2025 को होने वाली है जिसे खुद माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post