MAHAKUMBH 2025:
इस बार का महाकुम्भ, यानि वर्ष 2025 का महाकुम्भ बहुत ही खास है। वैसे तो महाकुम्भ हर 12 साल के बाद आता है, लेकिन साल 2025 के महाकुम्भ में जो भी ग्रह और नक्षत्रों का योग बन रहा है वैसा योग 144 वर्षों के बाद ही बन पाता है। इसीलिए इस वर्ष श्रद्धालुओं का कुछ ज्यादा ही आगमन हो रहा है महाकुम्भ के मेले में।
चूंकि इस वर्ष श्रद्धालुओं की बहुत ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि सारे श्रद्धालु चाहते हैं कि वो पवित्र त्रिवेणी संगम में ही डुबकी लगाएं। ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एक ही जगह पर इकट्ठा हो रही है, जिस कारण भगदड़ की आशंका बनी रहती है, जबकि कुछ श्रद्धालुओं की तो मौनी अमावस्या में भगदड़ के दौरान मौत भी हो चुकी है, जो कि एक बहुत ही दुखदाई घटना थी हम सब के लिए।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए 'टाटा ग्रुप' के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Bigbasket ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब श्रद्धालु, महाकुम्भ मेले के 'पवित्र त्रिवेणी संगम' जल को ऑनलाइन घर बैठे भी अपने घर पर मंगा सकते हैं। यह जल हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है।
'पवित्र त्रिवेणी संगम' के जल को ऑनलाइन मंगाएं "Bigbasket" के ऐप से।
अब त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को ऑनलाइन घर बैठे भी मंगाया जा सकता है Bigbasket के ऐप से। यह पहल खास तौर से उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो किसी कारण से महाकुम्भ के मेले में शामिल नहीं हो सकते।
गंगा, यमुना और सरस्वती के नदियों के संगम से लिया गया यह जल बहुत ही पवित्र माना जाता है। अब इसे घर बैठे ही मंगवाना संभव हो गया है।
Post a Comment