Top News

रिकॉर्ड ₹458 करोड़ में बिकी मर्सिडीज का ये फॉर्मूला-1 रेसिंग कार !!

 वक्त के साथ चीजें केवल पुरानी नहीं होती बल्कि उनकी अहमियत और कीमत भी काफी बढ़ जाती है, खासतौर पर जब उस चीज से जुड़ा कोई इतिहास हो। ऐसा ही कुछ उदाहरण यहां देखने को मिला।

मर्सिडीज बेंज


साल 1954 मॉडल की मशहूर और बेहद दुर्लभ 'मर्सिडीज- बेंज W196 R' स्ट्रोमलिनिनवेगन कार को नीलामी में लगभग ₹458 करोड़ (51 मिलियन यूरो) में बेचा गया। इसी के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा फॉर्मूला- 1 कार बन गया है।

मर्सिडीज बेंज


इस कार की नीलामी का आयोजन स्टटगार्ट (जर्मनी) में मर्सिडीज -बेंज म्यूजियम में किया गया। 50 के दशक में इस कार ने फॉर्मूला -1 रेसिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मर्सिडीज बेंज


इस कार में 2.5 लीटर स्ट्रेट-8 इंजन का इस्तेमाल किया गया था। यह इंजन 290 HP का पॉवर जनरेट करता है। बतौर F1 कार इसके कॉकपिट को उस समय के हिसाब से काफी एडवांस बनाया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post