Top News

Super Scooper के सहारे अमेरिका!!!

 अमेरिका का स्टेट कैलिफोर्निया के शहर "लॉस एंजिल्स" में लगी भीषण आग ने तबाही मचाई हुई है।

LA wildfire


इससे निपटने के लिए अब अमेरिका ने अपने Super Scooper को एक्शन मोड पर लगा रखा है।

अमेरिका का Super Scooper एक खास तरह का हवाई जहाज है जो 12 सेकंड में 1600 गैलन पानी समुद्र से भरकर आग पर डाल सकता है। इसे जंगलों की आग बुझाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

एक उड़ान में यह दर्जनों बार पानी गिराकर आग को काबू करने की कोशिश करता है। Super Scooper से अमेरिका को आग बुझाने में काफी मदद मिल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post