Top News

Saif Ali Khan case ने लिया नाटकीय मोड़!!!

 सैफ अली खान केस में जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं वैसे वैसे ये केस और ज्यादा दिलचस्प मोड़ लेते जा रहा है।

Saif Ali Khan news


"Mid Day" के सूत्रों से ये पता चला है कि सैफ अली खान केस में एक नया अपडेट आया है। 

ये केस अभी CID के पास है और वही इस केस की तहकीकात कर रही है। लेकिन सूत्रों के अनुसार अब ये पता चला है कि, सैफ अली खान के घर में जहां एक बांग्लादेशी अटैकर जिसका नाम "शरीफुल इस्लाम शहजाद" बताया जाता है ने सैफ अली खान को चाकू मारकर घायल कर दिया था, लेकिन सैफ अली खान के घर से जो 19 फिंगरप्रिंट लिए गए थे, उनमें से एक भी फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट के साथ मैच नहीं हो रहा है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिना फिंगरप्रिंट के CID कैसे आरोपी को सजा दिलवाती है??

Post a Comment

Previous Post Next Post