झारखंड के टाइगर के नाम से मशहूर और JLKM सुप्रीमो "टाइगर जयराम महतो" अपने जबरदस्त भाषण और अपने एग्रेशन के लिए इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में खूब चर्चा में रहे, और लोगों के बीच एक लोकप्रिय नेता बन के उभरे।
ये अलग बात रहा कि वे ज्यादा सीटें नहीं जीत पाए, वो सिर्फ अपना डुमरी का सीट ही जीत पाए। लेकिन उन्होंने जिस तरह से झारखंड की राजनीति में बड़ी बड़ी राजनीतिक दलों को टक्कर दिया और झारखंड में एक लोकप्रिय नेता बन के उभरे खास कर के युवाओं में जयराम महतो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
इसीलिए हर कोई ये देखना चाह रहा है कि जयराम महतो किस तरह से और किन मुद्दों को सदन में रखेंगे। तो जयराम महतो को जैसे ही मौका मिला उन्होंने सदन में मुख्य रूप से इन 3 मुद्दों को रखा:
1) JSSC सीजीएल के छात्रों से मिलने और उनकी समस्याओं को समाधान करने की मांग की।
2) डुमरी में शिक्षा और प्रवास के साथ इसे शैक्षणिक हब में तब्दील करने की मांग की।
3) कैमरून में फंसे 45 मजदूरों की कुशल रिहाई की मांग की।
Post a Comment