अभी जो हाल के दिनों में फेमस पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच एक कंट्रोवर्सी हो गई थी जिसमें दोनों सिंगर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे वो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया।
लेकिन इसी बीच रैपर और सिंगर "बादशाह" ने दोनों ही सिंगरों से ये "रिक्वेस्ट" किया कि प्लीज़ आपलोग वही गलती मत करो जो मैंने और "हनी सिंह" ने किया। ऐसा उन्होंने हनी सिंह का नाम तो नहीं लिया लेकिन सब समझ गए।
बादशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म "X" पर कहा कि- प्लीज़ आपलोग उसी गलती को मत करो जो मैंने और हनी सिंह ने किया था। ये पूरा वर्ल्ड हमारा है, जिसमें अगर आप बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकेले चल सकते हो, लेकिन अगर आप बहुत दूर तक जाना चाहते हो तो फिर आपको सबको साथ में लेकर चलना पड़ेगा।
Post a Comment