अवध ओझा सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो भारत के सबसे लोकप्रिय UPSC के शिक्षकों में गिने जाते हैं। आज UPSC की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट्स अवध ओझा सर के पढ़ाए हुए लेक्चरों को जरूर देखते हैं।
अवध ओझा सर एक अच्छे शिक्षक के अलावा एक बहुत अच्छे वक्ता भी हैं। उनके पढ़ाने और समझाने का तरीका बहुत ही उम्दा है। यही वजह है कि भारत के टॉप UPSC के कोचिंग संस्थानों में अवध ओझा सर को पढ़ाने के लिए बुलाया जाता है।
ऐसे में स्वाभाविक है कि हर किसी के मन में जरूर ये जिज्ञासा होती होगी कि "अवध ओझा" सर के एक लेक्चर की फीस क्या होगी?
वैसे तो हमारे पास कोई पक्का सबूत नहीं है जिससे कि हम उनके कमाई के बारे में एकदम सटीक जानकारी दे सकें, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह खुद ही बता रहे थे कि Unacademy उनको 1 घंटे पढ़ाने के ₹1.5 लाख देती है। तो इस तरह अगर ओझा सर दिन के 8 घंटे भी पढ़ाते होंगे तो दिन के ₹12 लाख होते हैं। तो इसी से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वो साल में कितना कमाते होंगे।
Post a Comment