Top News

आपका बिजली बिल माफ हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक!!

बिजली बिल माफ

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के जनता को इस वर्ष बहुत बड़ा तोहफा देते हुए बिजली के बकाया बिल को माफ कर दिया है, इससे झारखंड के गरीब जनता को बहुत राहत मिली है।

लेकिन अगर आप भी ये जानने के लिए परेशान हैं कि आपका बिजली बिल माफ हुआ या नहीं तो आप नीचे बताए गए तरीके से अपना बकाया चेक कर सकते हैं :

ऐसे करें अपना बिजली बिल चेक :

सबसे पहले आपको झारखंड सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट    https://suvidha.jbvnl.co.in/epi/epay.aspx     पर जाना होगा।

बिजली बिल माफ


जहां पर आप बहुत ही आसानी के साथ अपना consumer number या फिर अपना account number डाल दें और फिर अपना subdivision सेलेक्ट कर के next पर क्लिक कर दें, ऐसा करते ही आपके सामने एक विंडो खुल के आएगा जहां पर आपको अपना बिजली बिल दिखाई देगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post