झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 4 सितंबर को यह घोषणा किए कि जब वे हर आयु वर्ग की बहनों को कुछ न कुछ दे रहे हैं तो फिर 18 से 20 वर्ष की आयु वर्ग की बहनों के साथ वो नाइंसाफी नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनको बहुत सारी जगहों से बहुत सारे लोगों के द्वारा इन आयु वर्ग की बहनों को भी "JMMSY" से जोड़ने की बात कह रहे थे। हेमंत सोरेन ने इस बारे में विचार किया और आज उन्होंने रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की।
श्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि वो कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द 18 से 20 वर्ष की आयु के बहनों को भी इस योजना से जोड़ने का काम शुरू हो। उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन के अंदर इन बहनों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
हेमंत सोरेन ने कहा कि " सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान ही इन बहनों का भी आवेदन जमा करने का काम करें।
हेमंत सोरेन का ऑफिशियल annoucement:
https://www.instagram.com/reel/C_fsBbph_pU/?igsh=MTdjc2J3aGpkcDgxZw==
Post a Comment