Top News

"झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के अंतर्गत अब 18 से 20 वर्ष की बहनों को भी दिया जाएगा सम्मान राशि!!

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 4 सितंबर को यह घोषणा किए कि जब वे हर आयु वर्ग की बहनों को कुछ न कुछ दे रहे हैं तो फिर 18 से 20 वर्ष की आयु वर्ग की बहनों के साथ वो नाइंसाफी नहीं करेंगे।

Hemant Soren


उन्होंने कहा कि उनको बहुत सारी जगहों से बहुत सारे लोगों के द्वारा इन आयु वर्ग की बहनों को भी "JMMSY" से जोड़ने की बात कह रहे थे। हेमंत सोरेन ने इस बारे में विचार किया और आज उन्होंने रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की।

Hemant Soren


श्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि वो कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द 18 से 20 वर्ष की आयु के बहनों को भी इस योजना से जोड़ने का काम शुरू हो। उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन के अंदर इन बहनों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

Hemant Soren


हेमंत सोरेन ने कहा कि " सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान ही इन बहनों का भी आवेदन जमा करने का काम करें।

हेमंत सोरेन का ऑफिशियल annoucement:

https://www.instagram.com/reel/C_fsBbph_pU/?igsh=MTdjc2J3aGpkcDgxZw==


Post a Comment

Previous Post Next Post