पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को भारतीय निशानेबाज "स्वप्निल कुसाले" ने शूटिंग के 50 मीटर एयर राइफल में 3rd पोजिशन लाकर कांस्य पदक जीत लिया है। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में कुल 3 पदक आ गए हैं।
28 वर्षीय स्वप्निल कुसाले कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले हैं। वह 2015 से मध्य रेलवे के पुणे डिवीजन में टीटीई के रूप में काम कर रहे हैं।
स्वप्निल ने बताया कि उन्होंने अपना लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना प्रेरणास्रोत "महेंद्र सिंह धौनी" को बनाया। क्योंकि जिस तरह से महेंद्र सिंह धौनी मैदान में बिल्कुल शांत और संयमित नजर आते हैं वैसे ही शूटिंग के प्रतिस्पर्धा में एक खिलाड़ी के रूप में बहुत ही शांत और संयम के साथ प्रतिस्पर्धा में उतरना पड़ता है इसीलिए धौनी के व्यक्तित्व ने स्वप्निल को बहुत एडमायर किया।
आगे स्वप्निल ने ये भी कहा कि वो अपने आप को महेंद्र सिंह धौनी की स्टोरी के साथ रिलेट कर पाते थे, क्योंकि धौनी भी रेलवे में टीटीई के रूप में काम कर चुके थे और स्वप्निल भी एक टीटीई हैं ।
Post a Comment