Top News

"PAWAN SINGH" ने फिल्म 'स्त्री-2' के साथ बॉलीवुड में मारी धमाकेदार एंट्री!!

 भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार "पवन सिंह" ने अब बॉलीवुड में भी  अपना कदम रख दिया है। जी हां अब ये बात कन्फर्म हो गई है कि पवन सिंह ने अब बॉलीवुड में अपना धमाकेदार एंट्री ले लिया है और वो भी स्त्री-2 जैसे धमाकेदार फिल्म से।

Pawan Singh


पवन सिंह के फैंस सिर्फ हमारे देश में ही नहीं विदेश में भी हैं और उनके एक एक गानों पर लाखों फैंस फिदा हो जाते हैं। अभी पवन सिंह अपने भोजपुरी फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर आई कि उनके फैंस खुशी से झूम उठे।

Pawan Singh


दरअसल पवन सिंह ने बॉलीवुड की फिल्म स्त्री 2 में "आई नहीं" गाने को गाया है और इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही इस "आई नहीं" गाने का टीजर आया पवन सिंह के फैंस खुश हो गए।

आपको बता दें कि फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य किरदार निभाया है। और फिल्म स्त्री-2 पिछली हिट फिल्म "स्त्री" का ही सीक्वेल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post