Top News

OLYMPIC SIZE SWIMMING POOL और 45 Practice pitches के साथ Bengaluru में खुलने जा रहा है BCCI का National Cricket Academy (NCA)!!!

 हमारे देश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस और उनके क्रिकेटिंग स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए BCCI ने एक initiative लिया है जिसके अंतर्गत National Cricket Academy (NCA) खोली जाएगी।

National Cricket Academy


जी हां ये बात कन्फर्म हो चुकी है कि BCCI भारत के बेंगलुरु शहर में एक विश्व स्तर का क्रिकेट अकैडमी खोलने जा रही है जो लगभग बन के तैयार है और बहुत जल्द इसको इस्तेमाल में लाया जाएगा। BCCI के सेक्रेटरी Jay Shah ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

National Cricket Academy


आगे उन्होंने बताया कि ये जो National Cricket Academy खुलने जा रही है उसमें 3 वर्ल्ड क्लास ग्राउंड रहेगा जिसमें 45 क्रिकेट पिचें, इंडोर क्रिकेट पिचें, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल के साथ स्टेट ऑफ द आर्ट ट्रैनिंग, रिकवरी और स्पोर्ट्स साइंस फैसिलिटीज की सुविधा रहेगी।

BCCI के इस शुरुआत से हमारे देश के वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों और फ्यूचर के खिलाड़ियों दोनों को अपना स्किल को डेवलप करने के लिए विश्व स्तर का माहौल बनाया जा रहा है।

National Cricket Academy

Post a Comment

Previous Post Next Post