Top News

JHARKHAND का पहला "एक्सप्रेस वे" बनने को है तैयार !! इन 16 गांवों में बढ़ जाएगी जमीन की दरें!!

 अभी तक झारखंड में एक भी एक्सप्रेस वे नहीं है, लेकिन 2025 तक झारखंड को अपना पहला एक्सप्रेस वे मिल जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का नाम होगा "गोला - ओरमांझी एक्सप्रेस वे (Gola- Ormanjhi express way)" जो पूरी तरह से ग्रीन कॉरिडोर होगा।

Jharkhand Express way


इन 16 गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे:

गोला- ओरमांझी एक्सप्रेस वे रांची से बोकारो के बीच 16 गांवों से होकर गुजरेगी। वो गांव हैं- चेतनबारी, तापे, गुडु, पालू, रोला, कोवलू, केटे, कुरूम, लोटवा, पाँचा, खुदिया, चाडू, उपर नगडू, रोहनडीह‌ हेठ, नगडू और जोबला शामिल हैं।

Jharkhand Express way


इन 16 गांवों की किस्मत इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद बदल जाएगी। क्योंकि एक बार एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद इन गांवों के लोगों को बहुत तरह का रोजगार उपलब्ध हो जायेगा। यहां के जमीनों की कीमत आसमान को छूने लगेगी।

Jharkhand Express way


इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद रांची से कोलकाता की दूरी भी कम हो जायेगी। लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी।इस सड़क पर सर्विस लेन भी होगी साथ ही बड़े मालवाहक चालकों के विश्राम के लिए विश्राम गृह भी होगा।

इस पूरे एक्सप्रेस वे के निर्माण में, बोकारो से गोला और गोला से ओरमांझी तक सड़क बनाने में करीब ₹1700 करोड़ खर्च होंगे।

पहले चरण में गोला ओरमांझी एक्सप्रेस वे जैनामोड़ से गोला तक बनाई जाएगी, वहीं दूसरे चरण में गोला से ओरमांझी तक इसे बनाया जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post