Top News

FLIPKART पर 70% Discount के साथ HP का ये लैपटॉप मिल रहा है बेहद सस्ते में ! कीमत ₹10,000 रुपए से भी कम। पूरी डिटेल जानिए सिर्फ 1 क्लिक में !!

 अगर आप भी एक लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है, तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही कम बजट में एक लैपटॉप जिसको आप बहुत ही कम कीमत देकर खरीद सकते हैं।

HP laptop


HP Chromebook (2024) में फ्लिपकार्ट दे रहा है 70% का डिस्काउंट जिसके बाद इस chromebook की कीमत ₹35,554 रुपए से घटकर ₹10,999 रुपए हो गया है। जबकि कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10% तक फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे इस chromebook की कीमत ₹10,000 रुपए के आसपास हो जाती है।

HP Chromebook


Chromebook उन यूजर्स के लिए बहुत काम का चीज है जिन्हें लैपटॉप के जरिए इंटरनेट ब्राउजिंग, videos देखने और ऑनलाइन स्टडी या फिर कुछ ऑफिशियल काम करने के लिए। अगर आपको वीडियो एडिटिंग, और हाई एंड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप नहीं चाहिए तो chromebook एक अच्छा विकल्प है।

HP Chromebook के फीचर्स :

लैपटॉप में 11.6 इंच का HD IPS एंटीग्लेयर display 220 nit के peak brightness है। जिसमें MediaTek MT 8183 के साथ 4 GB Ram और 32 GB ROM है।

Post a Comment

Previous Post Next Post