Top News

"BRINDA" review: ये वेबसीरिज आपको देखनी चाहिए या नहीं, एक क्लिक में जानें!!

 BRINDA एक तेलुगु वेबसीरीज है जिसमें कुल मिलाकर 8 एपिसोड्स हैं जिसे हिंदी में डब करके SONI LIV पे रिलीज किया गया है। इस सीरीज से त्रिशा ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। 

BRINDA


 STORY:  BRINDA एक मर्डर मिस्ट्री वाली सीरीज है जो एक गांव में हो रहे बहुत सारे मर्डर पर से पर्दा उठाते हुए पुलिस  ऑफिसर पर बेस्ड है। यह एक ऐसे गांव की कहानी है जहां पर बहुत सारे मर्डर्स हो रहे होते हैं और जबकि हैरानी की बात ये रहती है कि इन मर्डर्स को वहां की कोई भी पुलिस इन्वेस्टीगेट नहीं करना चाहती है और तभी एंट्री होती है BRINDA की जो इन सारे मर्डर्स से एक-एक करके परदे उठाने लगती है।

BRINDA


STAR CAST : त्रिशा कृष्णन (बृंदा), रविन्द्र विजय, संदीप साहु (छोटे ठाकुर), जया प्रकाश, आमनी, आनंद सामी, राकेंदु मौली इत्यादि...

क्यूं देखें :  

जिस तरह से छोटी से छोटी क्लू के द्वारा मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जाता है वो कहानी को इंटरेस्टिंग बनाती है और आपको बांधे रखती है। इसमें त्रिशा और रविंद्र विजय की एक्टिंग दमदार लगी है।

क्यूं न देखें :

सीरीज फर्स्ट हॉफ तक तो बांधे रहती है, लेकिन सेकंड हाफ में थोड़ी  स्लो हो जाती है। इस सीरीज में कई बार ऐसा मोड़ भी आता है जब आप प्रेडिक्ट कर सकते हैं कि ये किसने किया होगा?

लेकिन कुल मिलाकर अगर इस वीकेंड आपको एक अच्छी सीरीज देखनी है तो आप जरूर इस सीरीज को देख सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post