झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के महिलाओं, जिनकी उम्र सीमा 21 वर्ष से 49 वर्ष तक है उनके लिए एक योजना निकाली है जिसका नाम है "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को प्रत्येक महीना ₹1000 रुपया पेंशन के रूप में दिया जाएगा। राशि को सीधे लाभुकों के बैंक खातों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना के लिए आवेदन स्वीकार करने की तारीख 3 अगस्त से थी, लेकिन साइट का सर्वर डाउन हो जाने के वजह से आवेदन करने वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आदेश दिया था कि जितनी जल्दी हो सके साइट के सर्वर को ठीक किया जाय और आवेदन कर्ताओं के समस्या का समाधान किया जाय।
इसीलिए सोरेन जी के आदेश को ध्यान में रखते हुए अब इस योजना के आवेदन को बहुत ही सरल बना दिया गया है।
अब आवेदनकर्ता इस फॉर्म को ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं जिससे उनका बहुत सारा समय बचेगा । अब इस योजना के लिए लगनेवाले दस्तावेजों को भी कम कर दिया गया है।
जरूरी दस्तावेज जो आवेदन के समय लिया जाएगा :
1.आधार कार्ड की छायाप्रति
2. बैंक खाता का छायाप्रति
3. राशनकार्ड की छायाप्रति
4. एक पासपोर्ट साइज फोटो
अब वोटर आईडी की जरूरत नहीं है। बिचौलियों से सावधान रहें। इसकी हर प्रक्रिया निःशुल्क है।
Post a Comment