Top News

भारी हिंसा और अशांति के बीच बांग्लादेश की पीएम "शेख हसीना" ने दिया अपना इस्तीफा, देश छोड़ विदेश भागीं!!!

 19 जुलाई को सरकारी नौकरी में कोटा सिस्टम के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन में 67 लोगों की मौत हुई थी और उसके बाद से बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हुई हिंसा में भी कम से कम 98 लोगों की मौत हुई थी और इस तरह देखा जाय तो अब तक हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं।

Shekh Hasina


बांग्लादेश में सबसे ज्यादा हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की है।

Shekh Hasina


बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से ढाका छोड़कर विदेश भाग चुकी हैं।

जबकि सूत्रों के हवाले से "प्रोथोम एलो" ने बताया कि वह और उनकी बहन रेहाना एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर " पश्चिम बंगाल" रवाना हो गई हैं।

समाचार एजेंसी एएफपी ने टीवी फुटेज का हवाला देते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के महल में धावा बोला। 

बांग्लादेश के चैनल 24 ने राजधानी में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में भागती हुई भीड़ की तस्वीर प्रसारित की, जिसमें भीड़ जश्न मनाते हुए कैमरे की ओर हाथ हिला रहे थे।

इसी बीच ये भी खबर आ रही थी कि सेना ने उन्हें 45 मिनट का अल्टिमेटम दिया था उनके इस्तीफे को लेकर, जिस वजह से वो जाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थी लेकिन समय के अभाव के कारण रिकॉर्ड नहीं कर सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post