आज विधायक श्रीमती अम्बा प्रसाद जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बताई की उन्होंने आज "झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ" के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री "श्री हेमन्त सोरेन जी" से मुलाकात की, और उन्होंने मुलाकात के दौरान संघ के मांगों को लेकर एक "मांग पत्र" श्री सोरेन जी को सौंपा।
जिसपर श्री माननीय मुख्यमंत्री जी ने जल्द ही इस पर सरकार के द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने सरकार के सामने जो प्रमुख मांगें रखी हैं वो हैं :
• प्रोन्नति
• अंतर जिला स्थानांतरण एवं जिला के अंदर "zone wise" स्थानांतरण
• शिक्षकों हेतु MACP योजना लागू कराना आदि।
Post a Comment