झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल के बचे हुए कुछ समय में ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं ताकि जनता के बीच वो अपने कामों को गिना सकें जिससे की आने वाले विधानसभा चुनाव में उनको फिर से एक बार बहुमत हासिल हो सके, और वो अपनी सरकार बना सके।
जैसा कि अभी हेमंत सोरेन पूरे राज्य में "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" को हर एक माताओं और बहनों तक पहुंचाना चाहते हैं जिससे कि पूरे राज्य की योग्य महिलाएं लाभान्वित हो सकें।
इसी कोशिश में हेमंत सोरेन एक बार फिर से "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत हर छूटे हुए बहनों को जो अभी तक इस योजना से वंचित हैं या जिनका आवेदन रद्द हो चुका है उन सभी महिलाओं के समस्या का समाधान हो पाए।
हेमंत सरकार चाहती है कि राज्य के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। इसलिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
30 अगस्त से एक बार फिर से सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम का आगाज होने जा रहा है जो 15 सितंबर तक चलेगी। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ऑन द स्पॉट सही पात्र वाले लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अलग- अलग हो जगह पर जाकर यह कार्यक्रम करेंगे। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने सभी जिलों के उपायुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव आदि को पत्र लिखा है।
सरकार के द्वारा दिए निर्देश के अनुसार संबंधित योजनाओं के लाभुकों को चिन्हित करके उन्हें ऑन द स्पॉट आवेदन को स्वीकृत करना है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसमें प्रमुख हैं -
मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, आदि प्रमुख हैं।
Post a Comment