रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई(बहन) को रक्षाबंधन की बधाई।।
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।।
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार ।।
राखी का त्योहार आया है,
खुशियों का पैगाम लाया है।
बंध जाए जो एक डोर में,
वो भाई बहन का प्यार लाया है।।
रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,
रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार..
भाई भी हो जाता है खुश,
जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।।
भाई बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार।
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
दूर बैठे भी हम तुम मनाएंगे राखी का त्योहार।।
लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।।
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!
Post a Comment