Top News

अपने गैस सिलेंडर का सब्सिडी चेक करें सिर्फ 2 मिनट में !!

अगर आप भी परेशान रहते हैं कि आपको अपने गैस का सब्सिडी मिल रहा है या नहीं, अगर मिल रहा है तो कितना मिल रहा है और नहीं मिल रहा है तो क्या करना होगा? इन सारी उलझनों को आप सिर्फ 2 मिनट में खत्म कर सकते हैं। बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Gas subsidy


सबसे पहले तो आपको mylpg.in पर जाना होगा।

Gas subsidy


फिर वहां जाने के बाद आपको 3 सिलिंडर का आइकॉन दिखाई देगा। वहां पर आपको Indane, Bharat और HP gas के सिलेंडर दिखाई देंगे,आप जिस गैस कंपनी के उपभोक्ता हैं उस कंपनी के गैस सिलेंडर को सेलेक्ट करना होगा।

Gas subsidy


अब जैसे ही आप किसी एक गैस सिलेंडर के आइकॉन को टैप करेंगे तो आपके सामने उस गैस कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा जहां पर आपके सामने give your feedback online का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसमें क्लिक करना होगा।

Gas subsidy


अब आपके सामने LPG लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा जिसको आप सेलेक्ट करेंगे।

Gas subsidy


फिर आपके सामने subsidy related (PAHAL) करके लिखा हुआ आएगा जिसमें आपको क्लिक करना है।

Gas subsidy


अब आपको subsidy not received पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपके सामने mobile number देने का ऑप्शन आ जाएगा। 

Gas subsidy


फिर जैसे ही आप mobile number का OTP को डालेंगे आपका सारा detail आपको मिल जाएगा।

Note: जिस प्रकार Indane गैस का प्रक्रिया है उसी प्रकार बाकी गैसों का भी प्रक्रिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post