Top News

" TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMA" के "गोली" यानि कुश शाह ने किया शो को अलविदा !!!!!

" तारक मेहता का उल्टा चश्मा" आज ये शो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। आज ये शो पूरे भारत के घर घर में देखा जाने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय शो है। चाहे वो कोई बच्चा हो या जवान, पुरुष हो या महिला हर किसी का ये पसंदीदा सीरियल है।

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMA


अगर आपने ये शो देखा है तो आपको पता होगा कि इस शो में अगर जेठालाल के बाद कोई कैरेक्टर हमें गुदगुदाता है तो वो है गोली का कैरेक्टर, और इस कैरेक्टर को निभाने वाले शख्स का नाम है "कुश शाह" ।

Goli


लेकिन आज आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हम सब के चहेते गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। मेकर्स की ओर से जारी एक वीडियो में इस बात की जानकारी दी गई।

आपको बता दें कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है। दर्शकों ने इस शो को काफी प्यार दिया है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस शो के कई सारे प्रमुख कलाकारों ने इस शो को छोड़ा है। जिन कलाकारों ने इस शो को पहले ही छोड़ दिया है उनके किरदारों के नाम हैं, दया बेन तारक मेहता, टप्पू, रोशन सिंह सोढी, अंजली भाभी, नट्टू काका इत्यादि, और अब गोली भी इसमें शामिल हो गया।

Goli


लगभग 16 सालों तक गोली के किरदार को कुश शाह ने निभाया। अब उनकी जगह नए कलाकार का स्वागत किया गया है। कुश शाह को शो के मेकर्स की तरफ से शानदार फेयरवेल भी दिया गया। जिसमें कुश ने सभी साथी कलाकारों और असित मोदी का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post