" तारक मेहता का उल्टा चश्मा" आज ये शो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। आज ये शो पूरे भारत के घर घर में देखा जाने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय शो है। चाहे वो कोई बच्चा हो या जवान, पुरुष हो या महिला हर किसी का ये पसंदीदा सीरियल है।
अगर आपने ये शो देखा है तो आपको पता होगा कि इस शो में अगर जेठालाल के बाद कोई कैरेक्टर हमें गुदगुदाता है तो वो है गोली का कैरेक्टर, और इस कैरेक्टर को निभाने वाले शख्स का नाम है "कुश शाह" ।
लेकिन आज आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हम सब के चहेते गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। मेकर्स की ओर से जारी एक वीडियो में इस बात की जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है। दर्शकों ने इस शो को काफी प्यार दिया है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस शो के कई सारे प्रमुख कलाकारों ने इस शो को छोड़ा है। जिन कलाकारों ने इस शो को पहले ही छोड़ दिया है उनके किरदारों के नाम हैं, दया बेन तारक मेहता, टप्पू, रोशन सिंह सोढी, अंजली भाभी, नट्टू काका इत्यादि, और अब गोली भी इसमें शामिल हो गया।
लगभग 16 सालों तक गोली के किरदार को कुश शाह ने निभाया। अब उनकी जगह नए कलाकार का स्वागत किया गया है। कुश शाह को शो के मेकर्स की तरफ से शानदार फेयरवेल भी दिया गया। जिसमें कुश ने सभी साथी कलाकारों और असित मोदी का शुक्रिया अदा किया।
Post a Comment