भारतीय क्रिकेट की लेडी कोहली कहे जाने वाली स्मृति मंधाना आज यानी 18 जुलाई को अपना 28 वां जन्मदिन मना रही है। बाएं हाथ की यह स्टाइलिश बल्लेबाज अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर है।
मैदान के बाहर वो पलाश मुछाल से नजदीकियों के कारण भी चर्चा में बनी हुई हैं।
पलाश मुछाल प्रोफेशन के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और वे स्मृति मंधना के प्रेमी भी हैं। दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पोस्ट में स्मृति और पलाश दोनों ने बताया की वे 5 साल से रिलेशनशिप में हैं।
हालांकि जब स्मृति मंधाना के कैरियर की बात आती है तो हमें उनके भाई को नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि आज स्मृति जो भी हैं उसे बनाने में उनके भाई का योगदान बहुत ही अहम है।
स्मृति मंधाना के परिवार में हर किसी का नाता क्रिकेट से है। यानि स्मृति से पहले उनके पिता और भाई सभी क्रिकेट खेलते थे। स्मृति के पिता ने जिला स्तर तक क्रिकेट खेला था। उनके भाई श्रवण मंधाना ने महाराष्ट्र अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट प्रेम उनके भाई श्रवण के कारण है। श्रवण जब भी अभ्यास के लिए मैदान पर जाते थे तो स्मृति उनके साथ होती थीं। अपने भाई को खेलते हुए देखकर ही उनके मन में भी क्रिकेट खेलने का ख्याल आया और जिसका नतीजा आज हमें देखने को मिल रहा है की आज वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार हैं।
वैसे तो स्मृति अपने सारे काम दाहिने हाथ से ही करती है लेकिन वो बल्लेबाजी बाएं हाथ से क्यूं करती हैं इस संबंध में उन्होंने बताया की पहले तो वो भी दांए हाथ से ही बल्लेबाजी करती थीं लेकिन उनके पापा को बांए हाथ के बल्लेबाज ज्यादा पसंद थे, इसीलिए अपने पापा के पसंदीदा बल्लेबाज बनने के लिए ही उन्होंने और बांए हाथ से बल्लेबाजी करनी शुरू की।
Post a Comment