Top News

PV SINDHU की NET WORTH कितनी है??

 भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का नेटवर्थ :

PV SINDHU


29 वर्षीय भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को भले ही अमेरिका में उतने लोग नहीं जानते हैं लेकिन वे भारत में बहुत ही लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्होंने दो-दो बार भारत को ओलंपिक्स में मेडल दिलाए हैं।और इसी लोकप्रियता की वजह से बहुत सारे लोगों की जिज्ञासा होती है कि उनकी कुल कमाई कितनी होगी?

फोर्ब्स ने पीवी सिंधू को साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट में 16 वें नंबर पर रखा था।

पीवी सिंधु


फोर्ब्स के अनुसार, दिसंबर 2023 तक पीवी सिंधु की कुल संपत्ति ₹59 करोड़ (7.1 मिलियन डॉलर) के लगभग थी। सिंधु की ज्यादातर कमाई उनके ब्रांड एंडोर्समेंट से और सैलरी या जीत से आती है।

सिंधु के पास बहुत सारी ब्रांडों के एंडोर्समेंट हैं जिनमें प्रमुख हैं       एशियन पेंट्स, ली निंग, जॉनसन एंड जॉनसन, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्पिनी, वीजा और लोरियल प्रमुख हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post