Top News

"MUKESH AMBANI" के बेटे की शादी में दुनिया के तमाम बड़े हस्ती शामिल हुए, लेकिन कौन हैं वो 2 सेलिब्रेटी जो न्योता देने के बाद भी शामिल नहीं हुए !!!

 मुकेश अंबानी जी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में लगभग 

5,000 करोड़ रुपए 

अनंत अंबानी की शादी


का खर्चा आएगा। इस शादी में रिहाना, जस्टिन बीबर जैसे दुनिया भर के तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत किया। चाहे वो कोई उद्योगपति हो या कोई खिलाड़ी हो या कोई रेसलर हो या फिर कोई दिग्गज नेता हो।

मुकेश अंबानी


लेकिन इंडिया के 2 ऐसे भी मशहूर हस्तियां हैं जो मुकेश अंबानी के निमंत्रण के बाद भी उनके बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल नहीं हुए।

Rahul Gandhi


पहले वाले के घर तो मुकेश अंबानी खुद से शादी का कार्ड देने गए थे और उनके घर में लगभग 1 घंटे तक समय भी बिताया। जी हां ये कोई और नहीं बल्कि इस वक्त के भारत के लोकसभा में विपक्ष के नेता और गांधी परिवार के लाडले " राहुल गांधी" हैं।

विराट कोहली


और दूसरे वाले तो इंडिया के आन बान शान और जान हैं। इन्होंने अभी अभी टी 20 विश्व कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। जी हां ये कोई और नहीं बल्कि अपने "विराट कोहली" हैं।

यही वो दोनो हस्ती हैं जो मुकेश अंबानी जी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के किसी भी फंक्शन में नहीं गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post