Offline Google map: गूगल मैप ने आजकल लोगों के सफर को बहुत ही आसान बना दिया है। किसी भी अनजान जगह जा रहे होते हैं तो हमें उस जगह के लोकेशन को ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि गूगल मैप हमें रास्ता बताता है और सही जगह ले जाता है।
लेकिन कई बार हमें ऐसी जगह भी जाना पड़ जाता है जहां हमारे फोन से नेटवर्क ही गायब हो जाता है और हम इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं कर पाते हैं जिस वजह से हम बड़ी दुविधा में फंस जाते हैं कि कौन वाला रास्ता हमें मंजिल तक ले जाएगा।
तो अब टेंशन मुक्त हो जाइए, क्योंकि Google maps अब एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें आप बिना इंटरनेट के भी Google map का इस्तेमाल कर पाएंगे और अपने लोकेशन के बारे में जान पाएंगे। उसके लिए बस आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
Google map को offline यूज करने के लिए follow करें ये स्टेप्स:
1. सबसे पहले आप अपने Google maps को open कर लें
2. फिर यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में इंटरनेट चालू हो और Google maps में incognito mode चालू ना हो।
3. इसके बाद गूगल मैप्स के टॉप राइट कॉर्नर में profile में टैप करें।
4. जैसे ही आप अपने profile में टैप करेंगे आपको download offline maps का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. अब इस offline maps वाले ऑप्शन पर जैसे ही टैप करेंगे आपके पास select your own map का एक टैब दिखेगा।
6. Select your own map पर टैप करके आप अपना google map को offline डाउनलोड कर पाएंगे और बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर आप google map के सहायता से किसी भी जगह के लोकेशन को पता कर पाएंगे।
Post a Comment