Top News

HOW TO CHECK 'BSNL' NETWORK IN YOUR AREA ? BSNL में पोर्ट कराने से पहले चेक करें अपने एरिया का नेटवर्क!!!

 जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया से बीएसएनएल में स्विच करने से पहले आपको मालूम कर लेना चाहिए कि आपके एरिया में बीएसएनएल का नेटवर्क है या नहीं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

BSNL


क्योंकि टेलीकॉम कंपनी के अनुसार अगर आपने एक बार जियो, एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया से बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क में स्विच कर लेते हैं और अगर आपको बीएसएनएल का नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता है और आप दोबारा से दूसरे टेलीकॉम कंपनी में स्विच करना चाहेंगे तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

क्योंकि एक बार MNP कर लेने के बाद टेलीकॉम कंपनियों के नियमानुसार आपको 90 दिनों तक इंतजार करना होगा उसके बाद ही आप फिर से किसी अन्य नेटवर्क में स्विच कर पाएंगे।

घर बैठे ऐसे पता लगाएं BSNL के नेटवर्क का : 

BSNL


BSNL के नेटवर्क कवरेज का पता लगाने के लिए आपको nperf के वेबसाइट पर जाना होगा। यह एक ग्लोबल वेबसाइट है जहां आमतौर पर सभी देशों के मोबाइल नेटवर्क कवरेज का जानकारी रहता है। मतलब सिर्फ BSNL का ही नहीं इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क कवरेज का पता लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको nperf.com पर विजिट करना होगा, जहां टॉप में my account ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर डिटेल दर्ज करके अपना प्रोफाइल बनाया जा सकता है। प्रोफाइल बनाने पर आप ज्यादा फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इस वेबसाइट पर 3G, 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post