Hardik Pandya और Natasha Stankovic ने गुरुवार की रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपने divorce के खबर को कन्फर्म किया।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र होने लगा कि अब जब दोनों का तलाक़ हो गया है तो नताशा स्टांकोविक को कितना पैसा मिलेगा??
कुछ दिन पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आ रही थी कि अगर हार्दिक और नताशा में तलाक़ होता है तो उस स्थिति में नताशा को बहुत ज्यादा फायदा होगा और उन्हें हार्दिक की संपत्ति का 70% हिस्सा मिलेगा। लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आया उसके कुछ देर बाद ही हार्दिक का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जो की वो वीडियो गौरव कपूर के टीवी शो का था जिसमें हार्दिक ये बोलते नजर आ रहे थे कि हार्दिक ने आज तक एक भी प्रॉपर्टी अपने नाम पर नहीं खरीदी है बल्कि उसमें अपनी मां को भी बराबर का हिस्सेदार बनाया है। लेकिन अब तक एक भी आधिकारिक पुष्टि वाला खबर नहीं मिली है जिसमें Natasha Stankovic ने 70% हिस्सा का दावा की हो।
Haardik Pandya का Networth :
Hardik Pandya भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान के साथ ही IPL में Mumbai Indians के भी कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या का कुल अनुमानित संपत्ति ₹94 करोड़ के आसपास है। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को हर महीने ₹1.5 करोड़ के साथ साल में ₹5 करोड़ BCCI से मिलते हैं।
क्रिकेट के अलावा भी हार्दिक पांड्या एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया स्पॉन्सर्ड पार्टनरशिप से भी बहुत सारे पैसे कमाते हैं। पांड्या BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Villain, Dream11, Xlerate, Souled Store, Amazon Alexa, Reliance Retail, Star sports, Monster energy, और SG cricket के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
उन्होंने रीयल स्टेट में भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है जिसमें ₹3.6 करोड़ का पेंटहाउस और ₹36 का मुंबई का फ्लैट शामिल है। हार्दिक पांड्या का अपना एक खुद का गैरेज भी है जिसमें एक से बढ़कर एक लग्जरियस गाड़ी जिसमें Mercedes AMG G63, Audi A6, Jeep Compass, Land Rover range आदि गाड़ियां शामिल हैं।
Post a Comment