Top News

Rishabh Pant ने बताई सच्चाई!! कैसे हुआ था उसका एक्सीडेंट!!!

 

Rishabh Pant
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगभग 14 महीने बाद T-20 WORLD CUP में शानदार प्रदर्शन करते देख बहुत अच्छा लग रहा है।

30 दिसंबर 2022 की सुबह 5:30 बजे रुड़की में उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था। कार को वो खुद चला रहे थे।

अभी हाल ही में "आप की अदालत" में रजत शर्मा को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया की, उसका एक्सीडेंट झपकी आने की वजह से नहीं हुआ था।

ऋषभ पंत ने बताया कि वो पहली बार उस रास्ते पर ड्राइव नहीं कर रहा था, बल्कि वो 7-8 साल से उस रास्ते पर आता जाता रहा है। उनका कहना था कि लोग बोलते हैं कि उनका एक्सीडेंट का वजह नींद था, लेकिन मैं बता दूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं था वह पूरे होश में था, लेकिन उनको ऐसा लगा कि अचानक सामने से कोई चीज आ गया था और उसी को बचाने के चक्कर में उसने अपने मर्सिडीज कार में ब्रेक लगाया और कार इंबैलेंस होकर डिवाइडर से जा कर टकरा गया।

ऋषभ पंत ने बताया कि उसको बिल्कुल अपने बचने की उम्मीद नहीं थी, जब तक उनकी मां वहां नहीं पहुंची। उनके मां के पहुंचते ही वह रिलैक्स महसूस करने लगा और जान में जान आई।

ऋषभ पंत को बहुत बुरा लग रहा था जब उनको मदद करने के बजाय आदमी लोग फोटो ले रहे थे। वह बहुत मुश्किल से किसी तरह अपने कार में आग लगने से पहले कार से निकल आया था ये कोई चमत्कार से कम नहीं था।

ऋषभ पंत ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से सबसे पहले जो खाने का ऑर्डर दिया वो था "पनीर चिल्ली" जो उनके मां ने उसे लाकर अपने हाथों से खिलाई। तब जाकर ऋषभ को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post