हाल ही में एलोन मस्क की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि जल्द ही एलोन मस्क अपने EV कम्पनी TESLA को इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भी उतारने की तैयारी में है।
एलोन मस्क की टीम ने बताया कि एलोन मस्क TESLA कम्पनी की फोन लाने की तैयारी कर रहा है। TESLA कम्पनी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि यह फोन User के डेटा को कलेक्ट नही करेगी और किसी भी थर्ड पार्टी को कोई डेटा भी शेयर नहीं करेगी।
अभी के दिनों में हर एक यूजर का सबसे बड़ा concern रहता है कि यूजर का हर एक जानकारी फोन में सेव रहता है। आए दिनों में खबर आते रहता है कि बहुत सारे यूजर का डेटा लीक हो गया है।
भले ही आई फोन को हैक करना मुश्किल है लेकिन यूजर्स का सारा डेटा कम्पनी के पास सेव रहती है और जरूरत पड़ने पर उस डेटा को शेयर भी किया जा सकता है।
इसीलिए TESLA का ये फोन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें यूजर के किसी भी प्राइवेट डेटा को कलेक्ट ही नही किया जाएगा, जिससे यूजर्स के प्राइवेसी को भी कोई खतरा नहीं होगा।
Post a Comment